Lucknow: नवरात्रि व् दशहरा के अवशर पर बाल रामलीला का आयोजन: बाल रामलीला, डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा

लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) स्थित इंडस इंटरनेशनल अकैडमी (Indus International Academy) में सोमवार को धूमधाम से नवरात्रि फेस्टिवल डांडिया एवं दशहरा बाल रामलीला का आयोजन आतिशबाजी के साथ किया गया. जहां पर बच्चों ने रामलीला मंचन रावण वध पुतला दहन व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। मोहनलालगंज के हरिकंस गढ़ी स्थित इंडस इंटरनेशनल अकैडमी स्कूल के चेयरमैन अतुल श्रीवास्तव (Chairman Atul Srivastava) ने बताया कि, नवरात्रि दशहरा के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा एवं दुर्गा पूजा पर्व विद्यालय की शिक्षिकाओं (Teachers) एवं समस्त स्टाफ के साथ बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
आपको बता दें कि, बच्चों ने विजयदशमी के पर्व से संबंधित मनमोहक लघु नाटिका प्रस्तुत की बच्चों ने भगवान राम (Lord Ram), सीता (Sita), लक्ष्मण (Laxman) और हनुमान (Hanuman) के पात्रों का वेश रखकर अपनी लीला से सभी का मन मोह लिया, वही सीनियर छात्रों द्वारा रावण (Ravan), कुंभकरण (Kumbhkaran) और मेघनाथ (Meghnath) के पुतलों का निर्माण किया गया. उसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में ही प्राइमरी के छात्रों द्वारा भगवान राम के रूप में इन पुतलों का दहन कर बुराई की पराजय का संदेश दिया और छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य सुनीता दीक्षित (Principal Sunita Dixit) ने कहा कि, हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति वीरता की पूजा और शौर्य की उपासक है. प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव (Manager Atul Srivastava) ने विद्यार्थियों (Students) और शिक्षकों (Teachers) को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नवरात्रि एवं दशहरा का यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के चरित्र का अनुसरण करते हुए सत्य के मार्ग को ही अपनाना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक अभिभावक छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।
राजेश कुमार सिंह